Negative Attitude

Negative Attitude
Negative Attitude

Saturday, September 22, 2012

मैन बनाम मैम-पार्ट-II

टी-२० डीजल,LPG और FDI ट्राफी,Man बनाम Mam के खिताबी मुकाबले की दुसरी पारी में आपका स्वागत है.INDIA इडेन गार्डेन स्टेडियम लगभग १२१ करोड़ दर्शको से खचा खच भरा हुआ है और इनका उत्साह देखते नहीं बन रहा है.अपनी अपनी टीम का हौसला अफजाई करने के लिए कोई अपने सर पर LPG गैस सिलिंडर का टैटू,कोई FDI का बैनर तो कोई पेट्रोल पम्प मुद्रित छवि वाला टोपी पहन रखा है.पुलिंग M के खिलाड़ी मैदान में पहुच चुके है और उधर स्त्रीलिंग M के ओपनर्स भी क्रीज़ की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहें है.अम्पायर ने अब खेल शुरू करने का इशारा कर दिया है और पुलिंग M के गेंदबाज राईट आर्म राउंड दी विकेट..दुसरी पारी की पहली गेंद..बिलकुल ब्लॉक होल्ड में...स्त्रीलिंग M के बल्लेबाज बड़ी मुश्किल से इस गेंद को रोकने में कामयाब...चेट्टियार घराने से ताल्लुक रखने वाले तमिलनाडु के इस गेंदबाज की ब्लॉक होल्ड ही खासियत है.. किसी भी बल्लेबाज को अपनी सटीक योर्कर से मुश्किल में डाल सकता है...उधर अम्पायर ने ओवर समाप्ति का इशारा किया...बहुत उम्दा गेंदबाजी...मेडन ओवर कोई रन नहीं...कप्तान ने अपने दुसरे सबसे सक्षम गेंदबाज जो फर्रुखाबाद का है से बातचीत करते हुए..माध्यम गति का गेंदबाज है पर इसकी खासियत यह है की यह बीच बीच में बहुत अच्छी गति परिवर्तन करता है जो की ट्वेंटी-ट्वेंटी में विकेट निकालने के लिए एक कारगर हथियार है...अम्पायर द्वारा ओवर शुरू करने का इशारा..कॉमन मैन एंड से फर्रुखाबाद का गेंदबाज रन अप पे दौड़ लगाते हुए ये पहली गेंद ऑफ साइड से थोडा बाहर जिसको बल्लेबाज ने कट किया,पर सेकंड स्लिप पे बहुत अच्छी फील्डिंग..कोई रन नहीं..आज पुलिंग M ने जो फिल्ड सेटिंग किया है उसकी दाद देनी होगी...ठीक बौलर्स की योग्यता की मुताबिक़....अब गेंदबाज दूसरी गेंद के लिए रन अप पे दौड़ लगाते हुए...ये गेंद थोड़ी सी लेग साइड से बाहर जिसको बल्लेबाज ने मोड़ दिया है,मिड ऑन के फिल्डर गेंद के पीछे भाग रहे रहे..बल्लेबाज दो रन पूरा कर चुके है,तीसरे रन के लिए भागते हुए...बाउंड्री से एक अच्छा थ्रो पर तब तक बल्लेबाज ने तीन रन पूरा कर लिया...अच्छा एवं कांफिडेंट ड्राइव...जैसा की आप देख सकते आज कई नामी गिरामी हस्तियाँ भी इस मैच को देखने के लिए आयें है.ये जो लाल रंग के शर्ट में दिख रहे है कॉमन मैन पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रवक्ता है...वो जो दायीं तरफ VIP बॉक्स में दिख रहे है,ये अन सोसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है...दर्शको के साथ FDI का बैनर लेकर आक्रोश प्रदर्शित करते हुए... कमेन्ट्री बॉक्स से ये पता लगाना बड़ा मुस्किल है की ये FDI के तरफ है या जनता के तरफ...ओवर समाप्ति का इशारा...स्त्रीलिंग M दो ओवर की समाप्ति पर ४ रन बिना कोई नुकसान के...पुलिंग M की कसी हुई गेंदबाजी एवं अच्छी फील्डिंग ने स्त्रीलिंग M को खुल कर खेलने नहीं दिया है...पुलिंग M के कप्तान गेंदबाजी में थोडा परिवर्तन करते हुए...स्पिन गेंदबाज का इस्तेमाल करने का फैसला किया है...टी-२० के शरुआती ओवर में स्पिन का इस्तेमाल,काफी बोल्ड डिसीजन माना जायेगा..खैर जालंधर का ये गेंदबाज दूसरा फेकने में उस्ताद है..अपनी फिरकी के जाल में बड़े बड़े खिलाडियों  को फंसा सकता है...वैसे आज कल इसकी फॉर्म थोड़ी लड़खड़ाई हुई है...लेकिन इस तरह के फॉर्मेट में कब कौन अच्छा कर जाए,कोई नहीं जानता..अम्पायर का ओवर शुरू करने का इशारा राईट आर्म ओवर द विकेट... पहली गेंद थोड़ी तेज गति की गूगली..बैट्समन ने रक्षात्मक तरीके से खेला...कोई रन नहीं...अभी आपने जो नारंगी रंग के साड़ी में जिनको देखा.वो भारतीय देखता पार्टी के सदन में मुख्य नेता है...आप देख सकते है...पेट्रोल पम्प मुद्रित छवि वाला टोपी पहन मैच का लुत्फ़ उठा रहे है...क्षमा कीजियेगा कमेंटेटर के लिए ये बताना बहुत मुस्किल हो रहा है की ये इस मुकाबले में क्या कर रही है...पर अंदाज यही लगाया जा सकता है...नैया डूबे किस भी टीम की दफ्तर में लड्डू बटवाऊं मैं,जश्न मनाऊं मै...तीसरे ओवर की आखरी गेंद..ऑफ स्टंप पर..बल्लेबाज ने सीधे कीपर के लिए छोड़ दिया...मेडन ओवर कोई रन नहीं...चौथा ओवर..फिर गेंदबाजी में परिवर्तन...इस बार सोलापुर में जन्मे एक दलित गेंदबाज के हाथ में गेंद दी गयी है..ये राजनीती के खेल के बड़े अनुभवी खिलाडी है...पर गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में सफल रहे है लेकिन सफलता मिले या न मिले,कप्तान पुलिंग M हमेशा नए नए प्रयोगों के लिए मशहूर रहे है....चौथा ओवर गेंदबाज गेंद डालते हुए...गेंद सीधे जाकर पैड पे टकराई..LBW की अपील पर अम्पायर ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई...उधर दर्शकों में काफी आक्रोश है...धीमी बल्लेबाजी के कारण उनको ऐसा लग रहा है की जैसे टी-२० नहीं टेस्ट मैच देख रहे हो.स्टेडियम में दर्शक आपस में उलझते हुए देखे जा सकते है...सुरक्षाकर्मी बार बार शांत होने के लिए घोषणा कर रहे है...शोर शराबे के कारण अम्पायर ने भी खेल थोड़ी देर के लिए रोक दिया है...अभी आपने नीली लिबास में जिस महाशया को देखा वो विफल समाज पार्टी की मुखिया है...बहुत संघर्ष कर खेल का इतना ऊँचा मकाम हासिल किया है...ये बिलकुल शांत दिख रहे है...इसी वर्ष खेल में मिली करारी हार से निराश ये कुछ समझ नहीं पा रही है...आजकल गरीबी और महंगाई से ज्यादा आरक्षण पर संवेदनशील रहती है...खैर ख़ुशी की बात यह है अम्पायर ने खेल शुरू करने का निर्णय लिया है....चौथे ओवर की अगली गेंद... फुल टॉस...बल्लेबाज ने उछाल दिया है लेकिन वहाँ कोई फिल्डर मौजूद नहीं...जोखिम हो सकता था लेकिन बल्लेबाज के खाते में एक रन का इजाफा...इतनी सारी नामी गिरामी हस्तियों की मौजूदगी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की हमारे देश में भारतीय राजनीती की  अंतर्देशीय टी-२० प्रतियोगिता की लोकप्रियता कितनी है...जनहित से ज्यादा व्यक्तिगत लाभ महत्वपूर्ण है...किसी भी खेल में फायदा सिर्फ खिलाडियों का ही होता है,दर्शको के लिए खेल तो मात्र मनोरंजन है...ठीक इसी तरह राजनीती की इस टी-२० प्रतियोगिता से महसूस किया जा सकता है की राजनीती के इस खेल में फायदा सिर्फ नेतागण का ही है,आम आदमी/जनता और इससे जुड़े जन कल्याण की बातें तो सिर्फ इनके लिए मनोरंजन है... चौथे ओवर की समाप्ति पर स्त्रीलिंग M का स्कोर ४ ओवर की समाप्ति पर पांच रन...पुलिंग M के कप्तान ने फर्रुखाबाद के गेंदबाज को गेंदबाजी के लिए बापस बुलाया है...पुलिंग M के कप्तान गेंदबाजी में लगातार परिवर्तन कर बल्लेबाजों को पैर जमाने का बिल्कुल ही मौका नहीं दे रहे है. पांचवा ओवर...पहली गेंद...मिडल और ऑफ स्टंप के बीच..बल्लेबाज ने रक्षात्मक तरीके से खेला कोई रन नहीं...यहाँ  एक बात और गौर करने  है की स्त्रीलिंग M के बल्लेबाज धीमा खेलने के बाबजूद रन रेट बढाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे है...पता नहीं स्त्रीलिंग M की क्या रणनीति है...पांचवे ओवर की भी समाप्ति की घोषणा..मेडन ओवर के साथ स्त्रीलिंग M का स्कोर ५ ओवर की समाप्ति पर पांच रन...दर्शक एक बार फिर से शोर शराबा करते दिखाई दे रहे है...स्त्रीलिंग M के बल्लेबाजों में कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रही है... दर्शक तो हतोत्साह होंगे ही...आयोजक एक बार फिर दर्शको को शांत करने के प्रयास में जुट गए हैं...इसी बीच छठे ओवर के लिए तमिलनाडु के तेज तर्रार गेंदबाज को दुबारा बुलाया गया है...लगता है पुलिंग M POWER PLAY को पूरी तरह से प्रभावहीन कर देना चाहते है...इसी बीच छठे ओवर की आखरी गेंद.. बल्लेबाज ने खेल दिया है कवर की दिशा में,एक रन पुरा कर लिया वही दुरी तरफ दर्शको ने फिल्डर पर पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फेकना शुरू  कर दिया है...अम्पायर ने फिलहाल खेल रोक दिया है...हालात को देखते हुए सुरक्षा  के लिहाज से खिलाडियों  को पवेलियन वापस भेजा जा रहा है...दर्शको  के कुछ समूह ने स्टेडियम में आग भी लगा दिया है...आयोजक और सुरक्षाकर्मी दर्शको को काबू करने की कोशिश में लगें है...पर लगता नहीं है की ये मुकाबला दुबारा शुरू हो पायेगा...स्त्रीलिंग M का स्कोर ६ ओवर में ६ रन को देखते हुए निश्चित तौर पर पुलिंग M का पलड़ा भरी दिख रहा है...अभी अभी आयोजको की तरफ से ये सुचना आई है इस बिगड़े हालात के मद्धेनजर इस मुकाबले का परिणाम सुरक्षित रख लिया गया है...हमेशा ही दर्शक रुपी जनता के पैसे और भावना का यही हश्र होता आ रहा है...और इस मुकाबले में भी जनता और देश के राजस्व का करोड़ो का नुकसान हुआ परन्तु डीजल,LPG और FDI ट्राफी के धुन के आगे जनता का दर्द दिखाई दे तब ना? अर्थशास्त्र एवं अर्थ में जद्दो जहद के बीच देशहित और जनहित को कभी इतना अघात नहीं पंहुचा होगा जितना की इस  डीजल,LPG और FDI ट्राफी में पंहुचा है... स्त्रीलिंग M को पहली बार उनकी राज्य में गिरते जनविश्वास का एहसास हुआ..अच्छी बात है...लेकिन संसद को कमजोर कर और देश को मध्यावधि चुनाव की तरफ धकेलते हुए,क्या यह एक जनहित से जुडी निर्णय मानी जायेगी?...किसी भी राज्य की जनता क्या देश की जनता नहीं है? राज्य सर्वोपरि है या देश? अपने लाभ के लिए प्रांतवादी राजनीती करनी छोड़ दे हमारे नेतागण?...ये राज्यहित के लिए संसद की बेइज्जती नहीं तो और क्या है?...सब्सिडी से गरीबों को राहत तो महसूस हो सकती है लेकिन गरीबी कम या ख़त्म नहीं हो सकती? अगर सब्सिडी से गरीबी कम या खत्म हो सकती थी तो ६५ वर्ष से लगातार मिल रही सब्सिडी से गरीबी अब गरीब नहीं होनी चाहिए थी?

No comments:

Post a Comment